आसनबनी की घटना के खिलाफ जनाक्रोश सभा, राजनीतिक दल के नेताओं ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम,  डीवीसी से विस्थापित हुए लोग कितनी बार विस्थापित होंगे: विधायक मथुरा, सेल कंपनी तानाशाही रवैया न अपनाएं नहीं तो याद करें निपनिया का आंदोलन : विधायक चंद्रदेव,  चरणबद्ध आंदोलन चला‌ने की जरूरत: अनुपमा सिंह

Advertisements

आसनबनी की घटना के खिलाफ जनाक्रोश सभा, राजनीतिक दल के नेताओं ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम,

डीवीसी से विस्थापित हुए लोग कितनी बार विस्थापित होंगे: विधायक मथुरा,

सेल कंपनी तानाशाही रवैया न अपनाएं नहीं तो याद करें निपनिया का आंदोलन : विधायक चंद्रदेव,

चरणबद्ध आंदोलन चला‌ने की जरूरत: अनुपमा सिंह

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:

आसनबनी मौजा में रैयत किसानों के साथ  पुलिस प्रशासन एवं सेल कंपनी के गुर्गों द्वारा की गई लाठीचार्ज के खिलाफ शुक्रवार को आसनबनी के अधिग्रहित जमीन पर जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया।  सभा में झामुमो, भाकपा माले, कांग्रेस, सीपीएम सहित क ई राजनीतिक दल के नेताओं के अलावा

आसनबनी, कालीपुर, सिरसाकुंडी, शीतलपुर, गुल्लीटांड़ के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। सभा में पीड़ितों के चेहरे पर लाठी चार्ज के खिलाफ आक्रोश स्पष्ट दिख रहा था।

वक्ताओं ने ग्रामीणों के साथ लाठी चार्ज करने वालों के विरुद्ध अविलंब कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने अपने संबोधन में अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट कहा कि पुलिस प्रशासन रैयत ग्रामीणों के साथ मारपीट करने वाले सेल कंपनी के लोगों की पहचान कर अगले 48 घंटे के अंदर कानूनी कार्रवाई करें। ऎसा नहीं किया गया तो गठबंधन दल के लोग सेल कंपनी के मुख्य द्वार के समक्ष धरना एवं अनशन करने को बाध्य होंगे।

डीवीसी से विस्थापित हुए लोग कितनी बार विस्थापित होंगे: विधायक मथुरा

सभा को संबोधित करते हुए टुंडी विधायक मथुरा ने कहा कि आसनबनी, कालीपुर, सरिसाकुंडी एवं अगल-बगल के ग्रामीण इसके पूर्व डीवीसी से विस्थापित हो चुके हैं। अब दोबारा सेल कंपनी द्वारा उन्हें विस्थापित किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि एक आदमी को कितनी बार विस्थापित किया जाएगा। यह बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने रैयत किसानों को अपनी जमीन की रक्षा के लिए एकजुट होकर आंदोलन करने के लिए तैयार रह‌ने का आह्वान किया।

सेल कंपनी तानाशाही रवैया न अपनाएं नहीं तो याद करें निपनिया का आंदोलन : विधायक चंद्रदेव 

सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने क्षेत्र के निपनिया स्थित जमीन पर कॉलोनी बसाने को लेकर हुए आंदोलन का हवाला देते हुए ग्रामीणों को एकजुट होकर आंदोलन करने की अपील करते हुए कहा कि रैयत किसानों के साथ लाठीचार्ज करने वाले सेल कंपनी तानाशाही रवैया नहीं अपनाएं। रैयत किसान अपनी कृषि योग्य भूमि को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

चरणबद्ध आंदोलन चला‌ने की जरूरत: अनुपमा सिंह

कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन एवं सेल कंपनी के लोगों द्वारा की गई लाठी चार्ज की निंदा की। उन्होंने इस घट‌ना के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाने और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की।

वक्ताओं में झामुमो के जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, जिला सचिव मन्नू आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, नीलम मिश्रा, जग्गू महतो, सुखलाल मरांडी, युद्धेश्वर सिंह, सूरज महतो, रतिलाल टुडू, चंडीचरण देव, भाकपा माले के कार्तिक प्रसाद, सुरेश प्रसाद, मंगल महतो, गणेश महतो, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, जिप सदस्य श्वेता कुमारी, मंटू चौहान, कालीचरण महतो, किशोर मुर्मू, उपाशी महताईन, विकास ठाकुर आदि शामिल थे।

सभा के पूर्व हवाई पट्टी मोड़ से भाकपा माले के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं समर्थक बाइक रैली के साथ सभा स्थल पर पहुंचे। वहीं विभिन्न गांव से डुगडुगी बजाते हुए तथा हाथों में तख्तियां लिए सैकड़ो महिला पुरुष सभा स्थल पर पहुंचे थे। लोग सेल कंपनी के गुंडों को गिरफ्तार करो , जान देंगे परंतु जमीन नहीं देंगे आदि नारे लगा रहे थे।

सभा की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष हैदर अली अंसारी ने की। संचालन प्रखंड सचिव निर्मल रोजगार कर रहे थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top