
आसनबनी की घटना के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, दो ने पहले ही किया है सरेंडर
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बीते 11 जुलाई को आसनबनी मौजा में जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे रैयत किसानों पर हुई लाठीचार्ज व मारपीट करने से जुड़े आरोपी केटीएमपीएल के कर्मी 22 वर्षीय नवीन शर्मा एवं 24 वर्षीय दीपक को बलियापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस बाबत सोमवार को बलियापुर थाना में सिंदरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष सत्यम ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत ले ग ई, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में कंपनी के अन्य दो कर्मी मनीष जाट एवं अर्जुन सोनी ने एक सप्ताह पहले धनबाद न्यायालय में आत्म समर्पण कर चुका है। सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।
मालूम हो कि आसनबनी मौजा में सेल टासरा द्वारा अधिग्रहित जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए 11 जुलाई को भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान रैयत ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण का जमकर विरोध किया था। इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ केटीएमपीएल के कर्मियों द्वारा रैयत महिला पुरुषों पर बर्बर लाठीचार्ज किया गया था। घटना में कई महिला एवं पुरुष जख्मी हो गए थे।
घटना के बाद सरिसाकुंडी की आदिवासी महिला उर्मिला देवी ने बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वही घटना के विरुद्ध 18 जुलाई को आसनबनी में झामुमो के नेतृत्व में आक्रोश सभा आयोजित की गई थी जिसमें भाकपा माले समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था। सभा के दौरान किसानों के साथ मारपीट करने वाले सेल कंपनी के अनुसांगी कंपनी के लोगों को चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई की मांग किया था। इसके बाद पुलिस रेस हुई।
प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ के साथ थाना प्रभारी आशीष भारती एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।