Advertisements

आसनबनी की घटना का जिप सदस्य ने की निंदा, कहा तीव्र होगा आंदोलन
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
आसानबनी मौजा में शुक्रवार को भूमि पर जबरन कब्जा करने तथा इसका विरोध किए जाने पर रैयतों पर हुई लाठी चार्ज का जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी ने तीव्र निंदा की है। उन्हंने कहा कि जो किसान जमीन देने को तैयार नहीं है उनकी जमीन को जबरन कब्जा दिलाना गलत बात है। किसानों की जमीन की रक्षा के लिए रैयत किसानों को गोलबंद कर भूमि रक्षा हेतु आंदोलन एक बार फिर तीव्र होगा। इसके लिए रैयत ग्रामीणों के साथ बैठक का दौर शुरू हो गया है।