



आसनबनी के पीड़ितों से मिले विधायक मथुरा, कहा लोगों को गोलबंद कर आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो शनिवार को आसानबनी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित रैयत ग्रामीणों से भेंटकर शुक्रवार की घटना की विस्तृत जानकारी हासिल किया। पीड़ितों ने जबरन मकान को तोड़ने तथा फसलों को बर्बाद करने के साथ-साथ पुलिस के द्वारा लाठी चटकाने के बाबत उन्हें जानकारी दी। विधायक ने लाठी चार्ज की तीव्रता निंदा करते हुए कहा कि घटना में शामिल कंपनी के लोगों को चिन्हित करें, ताकि प्राथमिकी दर्ज हो सके। विधायक ने कहा की आसनबनी मामले को लेकर उन्होंने धनबाद के उपायुक्त से भी आज मुलाकात किया है। रैयत ग्रामीणों के साथ लाठी बरसाने वाले सेल कंपनी के लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की मांग उपायुक्त से किया है। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों के साथ हुई घटना के विरोध में 18 जुलाई को सिरसाकुंडी मोड़ के पास आम सभा का आयोजन किया गया है। जहां लोगों को गोलबंद कर आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। विधायक के साथ वरिष्ठ नेता मदन महतो समेत पार्टी के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता भी थे।
