
आसिफ ब्लास्टर क्लब बना अमलाटांड़ प्रीमियर लीग चैंपियन
फाइनल में ऑप्टिकल प्लस क्लब को 27 रनों से दी मात
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : अमलाटांड़ प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में आसिफ ब्लास्टर क्लब, गायडेहरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑप्टिकल प्लस क्लब, अमलाटांड़ को 27 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल मैच में आसिफ ब्लास्टर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑप्टिकल प्लस क्लब 104 रनों पर सिमट गया। आकाश कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया
फाइनल मुकाबले के बाद सिंदरी विधायक बबलू महतो, गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, झारखंड युवा मोर्चा के गिरिडीह जिला उपाध्यक्ष फरदीन अहमद और समाजसेवी पारस सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष पंसस राजू अंसारी और सचिव गब्बर अंसारी ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह आयोजन सभी के सहयोग से सफल हो पाया।
ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा बढ़ावा
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि गांवों में छिपी खेल प्रतिभाओं को उभरने का मौका देने के लिए इस तरह के टूर्नामेंट जरूरी हैं। वहीं, विधायक चंद्रदेव महतो ने भरोसा दिलाया कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
समाजसेवी पारस सिंह ने कहा कि जहां भी खेल प्रतियोगिताएं होती हैं, वे हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहते हैं।
इस अवसर पर थानेदार रुस्तम अली, जिप सदस्य सोहराब अंसारी, झामुमो नेता एजाज अहमद, निसार अहमद, आसिफ अंसारी, सद्दाम अंसारी, जितेंद्र, जहीर अंसारी, माथुर अंसारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।