आरटीई नामांकन प्रक्रिया की उच्च-स्तरीय जांच की मांग

Advertisements

आरटीई नामांकन प्रक्रिया की उच्च-स्तरीय जांच की मांग

डीजे न्यूज, धनबाद: गांधी सेवा सदन, धनबाद में शुक्रवार को आजसू छात्र संघ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर आरटीई नामांकन प्रक्रिया में बरती ग ई अनियमितता की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से कराने की मांग की है। प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि प्रथम चरण के नामांकन में चयनित सूची बिना जारी किए ही नामांकन लिया जा रहा था। संघ के विरोध और उपायुक्त से शिकायत के बाद, आनन-फानन में नामांकन के अंतिम दिनों में जो सूची जारी की गई, उसमें आवश्यक मूल विवरणों (पारिवारिक वार्षिक आय, घर से स्कूल की दूरी और पता) को जानबूझकर हटा दिया गया है। सीटों के आवंटन में भी अनियमितता बरती ग ई है। धनबाद पब्लिक स्कूल (दोनों ब्रांच) में स्वीकृत 23 सीटों के मुकाबले केवल 18 छात्रों का चयन हुआ है। बड्स गार्डन स्कूल, दलूडीह में 30 स्वीकृत सीटों के मुकाबले केवल 13 छात्रों का चयन हुआ है। इसके विपरीत, दिल्ली पब्लिक स्कूल (आई.एस.एम.) में 26 स्वीकृत सीटों के मुकाबले 27 छात्रों का, और डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर में 20 स्वीकृत सीटों के मुकाबले 23 छात्रों का चयन किया गया है।
आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो ने कहा कि गरीबों, शोषितों और वंचितों के अधिकार वाली सीटों को मोटी रकम लेकर बेचा जा रहा है, जिससे वास्तविक हकदार छात्र शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।
छात्र आजसू के जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने इस कृत्य को शोषित समाज को शिक्षा से वंचित रखने की साजिश बताया, जबकि जिला महासचिव नितेश महतो ने इसे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के विचारों और संविधान की धारा 21ए के तहत मिले शिक्षा के अधिकार की हत्या के समतुल्य बताया।
मांग और आगामी रणनीति
छात्र नेता विक्की कुमार ने मांग की कि आजसू छात्र संघ तत्काल उपायुक्त से पत्राचार कर उच्च-स्तरीय जांच कमेटी का गठन सुनिश्चित करवाए और इस वर्ष हुए बीपीएल नामांकन की पूर्ण जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। वंचित छात्रों को न्याय दिलाने के लिए, यदि आवश्यकता पड़ी तो आजसू छात्र संघ मशाल जुलूस और जिला मुख्यालय में भूख हड़ताल जैसे आंदोलन करेगी।
मौके पर वरीय उपाध्यक्ष राज हजरा, विश्वविद्यालय संयोजक सुदामा महतो, जिला उपाध्यक्ष रवि महतो, मीडिया प्रभारी विजय महतो, युवा अधिवक्ता आकाश शर्मा, प्रेम यादव आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top