


आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान आरोग्य मंदिर जयरामपुर में गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सीएचओ संतोषी रजक ने बताया कि यहां प्रत्येक माह शिविर लगाया जाता है। शिविर में गर्भवती महिलाओं की एनसी डी एस कैनिंन , सिकल सेल स्कैनिंन, शिशु स्वास्थ्य जांच किया गया। सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की भी जांच की गई। मुफ्त में दवा भी दी गई । उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की जांच कर उनको दवा दी जाए। गंभीर बीमारी के मरीजों को यहां से रेफर भी किया जाता है। लोगों के बीच जागरूकता एवं जांच करना हमारा उद्देश्य है। सहिया दीदी ने गांव मोहल्ला से लोगों को जागरूक कर शिविर तक लाने में भूमिका निभाई है। मौके पर सहिया साथी रेखा भट्ट, सुलेखा देवी, रानी देवी, शांति देवी, मीना देवी, शांतिप्रिया , मंजू देवी, लक्ष्मी दुबे, रेखा साहनी , सुनीता देवी, पुष्प लता देवी, किरण देवी , पूनम , संजू , सरिता , ए एन एम चंदन चटर्जी उपस्थित थी।

