Advertisements


आर्म्स एक्ट के आरोपित के धर इश्तेहार चिपकाया
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): जोगता पुलिस ने रविवार को कतरास थाना क्षेत्र के भटमुरना माथाडीह निवासी अजय रवानी के घर पर इश्तेहार चिपकाया। जोगता थाना के सहायक अवर निरीक्षक संतोष भगत ने बताया कि अजय आर्म्स एक्ट के आरोपित है। इसी साल म ई माह में जोगता पुलिस ने हथियार के साथ उसे पकड़ा था।
