



आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया में राज्य स्तरीय सेमिनार कल

ढाई सौ शोधार्थी और शिक्षक होंगे शामिल, तैयारियां पूरी
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया में शुक्रवार को राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। कॉलेज परिसर में गुरुवार को पत्रकारों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ निलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस सेमिनार के मुख्य अतिथि बीबीएम कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राम कुमार सिंह होंगे। राज्य के प्रख्यात लोक कलाकार मधु मंसूरी हंसमुख सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा रांची विश्वविद्यालय की डॉ रंजना श्रीवास्तव मुख्य वक्ता के अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड के डॉ टी सोनींग कोईरिंग, कोलकाता स्थित शांतिनिकेतन के डॉक्टर तनवीर यूनुस, बीबीएम कोयलांचल विश्वविद्यालय के डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, समेत विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ रामचंद्र कुमार ने बताया कि सेमिनार में 112 शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने अपने शोध सारांश भेज कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया है। कहा कि राज्य स्तरीय इस संगोष्ठी में देशभर के दो सौ से ढाई सौ शोधार्थियों एवं शिक्षकों के जुटने की संभावना है । मौके पर कॉलेज के डॉक्टर सुरेश सिंह मुंडा, डॉक्टर सत्यम चटर्जी, प्रोफेसर रजनी बारा , डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ श्याम किशोर प्रसाद, डॉक्टर बीके विश्वकर्मा, डॉ सुभा अजमानी आदि थे।



