आरएसएस शताब्दी वर्ष पर मधुबन में अनुशासन और देशभक्ति का प्रदर्शन, सैकड़ों स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

Advertisements

आरएसएस शताब्दी वर्ष पर मधुबन में अनुशासन और देशभक्ति का प्रदर्शन, सैकड़ों स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर रविवार को मधुबन में शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। दोपहर बाद निकले इस अनुशासित और उत्साहपूर्ण संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया।

करीब दो किलोमीटर लंबे इस पथ संचलन में बाल स्वयंसेवकों से लेकर प्रौढ़ तक सभी कतारबद्ध होकर कदमताल करते नजर आए। वयोवृद्ध स्वयंसेवकों का जोश और अनुशासन देखने लायक था। संचलन के दौरान रास्ते में बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े होकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते दिखे। कई स्थानों पर महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

शताब्दी वर्ष का यह आयोजन हर स्वयंसेवक के भीतर नई ऊर्जा और जिम्मेदारी का संदेश लेकर आया। वक्ताओं ने संघ की स्थापना की आवश्यकता, उद्देश्य और 100 वर्षों की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने और संघ से जुड़कर देश की अस्मिता की रक्षा करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज और स्वयंसेवकों से “पंच परिवर्तन” को अपने जीवन में अपनाने की अपील की — जिसमें सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली, स्वदेशी अपनाना और नागरिक कर्तव्यों का पालन शामिल है।

पथ संचलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी मुस्तैद रही।

इस अवसर पर विभाग सेवा प्रमुख गौरी शंकर जी, जिला सह कार्यवाह प्रयाग जी, जिला सह संपर्क प्रमुख शिव गौरव जी, खंड कार्यवाह दिलीप जी, खंड शारीरिक प्रमुख दिलीप जी, जिला प्रचारक निरंजन जी सहित पीरटांड़ क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता और अन्य सनातनी संगठनों के लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top