

आरएसएस ने पालगंज में किया शस्त्र पूजन
समाज और राष्ट्र उत्थान के लिए लिया संकल्प
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : बुधवार को पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पीरटांड़ इकाई की ओर से परंपरागत शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शस्त्रों की पूजा-अर्चना की और समाज एवं राष्ट्र उत्थान के लिए संकल्प लिया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आरएसएस निरंतर हिंदू समाज को जागृत और संगठित करने का कार्य कर रहा है। विजयादशमी का यह पर्व समाज और राष्ट्र जागरण का संदेश देता है। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में जिला संपर्क प्रमुख शिव गौरव, खंड कार्यवाह दिलीप महतो, ग्रीष्म कुमार भक्त, अविषेक साव, सुनील लाभ, सुशील कुमार, लखपत पंडित, फागु वर्मा, केशव भक्त, प्रसांत तिवारी, दीपनारायण सिंह, नीलकंठ मल्लाह, पवन मंदिलवार, आशीष राम, प्रेम बर्णवाल, भोला साव, पंचम सिंह, जानकी मल्लाह, पवन, पंकज सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक व ग्रामीण उपस्थित रहे।
