Advertisements


























































आरएसएस ने मालकेरा में किया विजयादशमी उत्सव का आयोजनडीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को मालकेरा ग्राउंड में विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया। संघ के महुदा खंड के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारी और स्वयंसेवकों ने पथ संचलन कर क्षेत्र का भ्रमण किया। वक्ताओं ने राष्ट्र प्रथम के मंत्र के साथ समाज के सहयोग से किए ग ए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुरारी प्रसाद, नारायण दास, राकेश सिंह, जितेश रजवार, सोनू श्रीवास्तव, राकेश त्रिगुनाइत, सुरेंद्र प्रसाद, रणधीर त्रिगुनाइत, भोला साव, अभिजीत, तारकेश्वर रजक, रिंटू रजक, मनोज पासवान आदि थे।




