आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील 

Advertisements

आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : होली के मद्देनजर बुधवार को बाघमारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने की, जबकि संचालन विजय शर्मा कर रहे थे। थाना प्रभारी ने कहा कि होली और रमजान एक साथ है। साथ ही होली का दिन शुक्रवार भी है। लोग दोपहर के समय नमाज पढ़ने जाएगे। रंग लगाने के दौरान कोई आपसी विवाद ना उत्पन्न हो।

आपसी भाईचारा के साथ होली मनाने की अपील की लोगों से की। उन्होंने कहा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।  जो लोग नमाज अदा करने जाएंगे उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रखें। अफवाह से दूर रहने की अपील की। जहां कहीं भी शांति भंग होने कि आशंका हो तो इसकी सूचना मुझे तुरंत प्रशासन को दें। डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।  मौके पर एस आई योगेंद्र प्रसाद सिंह, एस आई सुदर्शन राम, सीआईएसएफ के रमेश कुमार, लगनदेव यादव, बैजनाथ यादव, चंदन मिश्रा, जीतन, इन्दल यादव,  संजय पाण्डेय, सत्यनारायण पाण्डेय, महेन्द्र रवानी, दिनेश ठक्कर, राजेंद्र प्रसाद, धनेश्वर ठाकुर, बबलू अंसारी, तबरेज अंसारी, नन्दलाल चौहान, मनोज शर्मा, गौतम गोप, सुरेश चौहान, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top