आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता : अनिमेष रंजन 

Advertisements

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता : अनिमेष रंजन 

खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी, अनिमेष रंजन ने समीक्षा बैठक में बीडीओ-सीओ को दिए निर्देश

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ की अध्यक्षता में बुधवार को “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

बैठक के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रत्येक विभाग को उनके दायित्वों एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शिविरों के आयोजन के लिए व्यापक जन-जागरूकता सुनिश्चित की जाए ताकि अधिकतम लाभार्थियों की सहभागिता हो सके। प्रत्येक विभाग द्वारा शिविर स्थल पर नामित कर्मियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी तथा आवश्यक अभिलेख, प्रपत्र एवं उपकरण पूर्व से उपलब्ध रखने होंगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया गया कि “आपकी योजना – आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, अतः सभी अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा समन्वित, उत्तरदायी एवं परिणामोन्मुखी कार्य निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक सरकारी की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top