आपदाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने किया मॉक ड्रिल मॉक अभ्यास का उद्देश्य आपदा के दौरान अंतर-एजेंसी समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है: उपायुक्त

Advertisements

आपदाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ ने किया मॉक ड्रिल

मॉक अभ्यास का उद्देश्य आपदा के दौरान अंतर-एजेंसी समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है: उपायुक्त

डीजे न्यूज, जामताड़ा: एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में एनडीआरएफ 9वीं वाहिनी की टीम के द्वारा जामताड़ा में 02 दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को जिला स्तर पर अर्थक्विक एवं अन्य आपदाओं को लेकर मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया। उपायुक्त रवि आनंद (भा०प्र०से०), स० कमांडेंट/ प्रशिक्षण वास्ते कमांडेण्ट, 9वीं वाहिनी एवं जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों के साथ साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली बच्चों आदि की मौजूदगी में यह कार्यक्रम शुरू किया गया।

मॉक अभ्यास को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मॉक अभ्यास का उद्देश्य आपदा के दौरान अंतर-एजेंसी समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ऐसा अभ्यास हमें अपनी कमियों को पहचानने और उन्हें सुधारने का मौका देता है। अगर असली आपदा आई, तो जिला प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की टीमें तैयार रहेंगी एवं इससे निपटेगी। कहा कि कई बार ऐसा होता है कि आपदा राहत कार्य के दौरान स्वयं भी दुर्घटना का शिकार बन जाते हैं, ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए ऐसे मॉक अभ्यास जरूरी हैं ताकि आपदा की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखते हुए एवं बिना गलती किए राहत कार्य किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि मैं आशा करता हूं जामताड़ा में कोई आपदा नहीं आए। उन्होंने कहा कि जामताड़ा प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग आपदा की स्थिति में उससे निपटने के लिए तैयार है।

वहीं एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि हरेक साल एनडीआरएफ के द्वारा आपदा से राहत व बचाव कार्य को लेकर प्रशिक्षण एवं मॉक ड्रिल का आयोजन सभी अलग अलग जिलों में किया जाता है। जामताड़ा प्रशासन के साथ 2 दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता एवं मॉक ड्रिल के जरिए आपदा से निपटने हेतु कई चीजों को साझा किया उसका डेमोंस्ट्रेशन किया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जामताड़ा आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं मॉक ड्रिल के जरिए भूकंप से बचाव हेतु एवं विभिन्न डेमो के जरिए अभ्यास किया गया।

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के अलावा अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top