आंख हमारे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति : डॉ. शालिनी खोवाला

Advertisements

आंख हमारे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति :
डॉ. शालिनी खोवाला

आंखों की सेहत को लेकर स्कॉलर बीएड कॉलेज में रोटरी क्लब ने चलाया नेत्र जांच अभियान
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
स्कॉलर बीएड कॉलेज, बनहत्ती में रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह के सहयोग से एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष पीयूष मुशद्दी, रोटेरियन जगजीत कौर, हर्ष केडिया तथा रोटरी आई हॉस्पिटल के टेक्नीशियन केएच अंसारी और नीतीश कुमार मिश्रा उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला, हरदीप कौर एवं आशीष राज ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
शिविर में सैकड़ों प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपनी आंखों की जांच कराई। विशेषज्ञों ने आंखों की देखभाल और नियमित जांच के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “आंखें हमारे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति हैं। डिजिटल उपकरणों के अत्यधिक प्रयोग से नेत्रों पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए समय-समय पर जांच करवाना जरूरी है।”
रोटरी अध्यक्ष पीयूष मुशद्दी ने कहा कि “रोटरी क्लब समाज सेवा में सदैव तत्पर है। जिन्हें चश्मे की जरूरत बताई गई है, वे रोटरी क्लब से कम लागत पर चश्मा प्राप्त कर सकते हैं।”
कार्यक्रम में संतोष कुमार चौधरी ने समन्वयक की भूमिका निभाई, जबकि कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और सैकड़ों प्रशिक्षु छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top