

आंगनबाड़ी सहायिका से दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी
डीजे न्यूज, बेंगाबाद ( गिरिडीह) : आंगनबाड़ी की एक सहायिका के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने के आरोप में ओझाडीह पंचायत के बंदगारी निवासी छोटू राणा के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि बीते शनिवार की रात सहायिका के पति बच्चे का इलाज कराने अस्पताल गया था।रात में महिला अपने कमरे में अकेली थी। इस बीच उक्त युवक कमरे में प्रवेश किया और महिला के मुंह में कपड़ा डालकर दुष्कर्म किया। इस बीच बगल कमरे में सो रहे महिला की सास व ससुर देर रात को कमरे से बाहर निकले तो बहू के कमरे से आ रही आवाज सुनकर आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना के आधार पर लोग जुटे तब तक आरोपी छोटू राणा भाग निकलने में सफल रहा । इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत के माध्यम से मामले को सलटाने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद सोमवार को पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर उक्त युवक के विरूद्ध मामला दर्ज कराई। महिला दो बच्चे की मां है वहीं युवक कुंवारा है। घटना के बाद आरोपी युवक फरार है।
