आंदोलनात्मक रास्ता अख्तियार करने पर जोर

Advertisements

आंदोलनात्मक रास्ता अख्तियार करने पर जोर

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:

भाकपा माले से संबद्ध अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक बुधवार को बलियापुर के केंदुआटाड़ स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। अध्यक्षता गणेश महतो ने की। हाल ही में रामगढ़ में किसान महासभा की हुई राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णयों को धरातल पर उतारने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने, खेतीहर जमीन की कॉर्पोरेट लूट के खिलाफ आंदोलन को आगे बढ़ाने, सभी जिलों के साथ-साथ प्रखंडों में भी कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना करने, किसानों को बीज खाद एवं कृषि उपकरण आदि मुंहैया कराने की मांगों पर आंदोलनात्मक रास्ता अख्तियार करने पर जोर दिया गया। क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा बलियापुर शाखा का गठन किया गया, जिसमें राम प्रसाद रजवार अध्यक्ष, प्रेमचंद महतो सचिव तथा रफीक अंसारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, आनंदमई पाल, काशीनाथ मंडल, संतोष रवानी, प्रदीप उपाध्याय, जितेंद्र महतो, मानिक धीवर, सुभाष कुंभकार, मोहम्मद शमशाद आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top