



आंबेडकर के विचारों को अपनाएं युवा वर्ग

डीजे न्यूज, धनबाद: पाथरडीह में शनिवार को संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। असम सफाई कर्मी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ बांसफोड़ सहित अन्य लोगों ने पाथरडीह अजमेरा स्थित डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे संवारडीह बस्ती स्थित हरि मोहल्ला पहुंचे। जहां हरि समाज के लोगों ने उन्हें अंग वस्त्र, माला व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महादलित परिसंघ युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव व अखिल भारतीय हाड़ी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव कुमार हरि ने की। जबकि संचालन मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश हाड़ी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सुमित सुपकार, प्रकाश बाउरी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि बैजनाथ बासफोड़ ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलकर ही समाज व देश का वास्तविक विकास संभव है। उन्होंने युवाओं से अंबेडकर के विचारों को अपनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में राजेश राम, जगदीश हरि, शंभू हरि, रामावतार भुइया आदि थे।
