


आलिम फाजील की परीक्षा रांची यूनिवर्सिटी से ली जाएगी : सुदिब्य सोनू
मदरसा आलिम फाजील डिग्री मान्यता बहाल करने पर विधि विशेषज्ञ व शिक्षाविद से राय ले रही सरकार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : इस्लाह मुआसरा कमिटी ने सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री सुदिब्य कुमार सोनू से मुलाकात कर राज्य मे आलिम फाजील की डिग्री पर जल्द फैसला लेने, आलिम फाजील की परीक्षा राँची यूनिवर्सिटी से कराने, उर्दू लिपि में परीक्षा लेने व उर्दू स्कूलों मे मुस्लिम त्योहारों की छुट्टी पूर्व की तरह करने की मांग की। इस दौरान कई मसलो पर चर्चा की गई। मंत्री सुदिब्य कुमार ने कहा आलिम फाजील की डिग्री पर जो मसले आ रहे वो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के वजह से है लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस पर गंभीर है। सरकार विधि विशेषज्ञ व शिक्षाविद से राय ले रही है। हर सम्भव प्रयास होगा इसका समाधान निकले। कहा अब से आलिम फाजील की परीक्षा रांची यूनिवर्सिटी से ली जाएगी। इसकी तैयारी कर दी गई है। कहा उर्दू से जुड़े मसले हल होंगे। उर्दू स्कूल में पूर्व में जिस तरह की छुट्टी पूर्व मे होते रही है उसे नए साल मे फिर से लागू किया जायेगा। मोके पर कमिटी की अध्यक्ष इमरान आलम, वरीय उपाध्यक्ष शहनवाज अंसारी, नूर अहमद, सह सचिव चाँद रशीद अंसारी, मो मुमताज आलम उर्फ तूफान, निजाम अंसारी, अलकमा शिब्ली समेत कई लोग मौजूद थे।
