आजसू छात्र संघ ने गठित की जांच समिति

Advertisements

आजसू छात्र संघ ने गठित की जांच समिति
डीजे न्यूज, धनबाद: पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय महासचिव डॉ. लंबोदर महतो ने कहा कि बीबीएमकेयू में झारखंड के भीष्म पितामह विनोद बाबू की जयंती नहीं मनाना प्रबंधन की निष्क्रियता को दर्शाता है। जिनके नाम पर यह विश्वविद्यालय बना है, उनकी जयंती के समय विश्वविद्यालय प्रबंधन कुंभकरण की नींद में सोया रहता है। पूर्व विधायक मंगलवार को प्रेस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजसू छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को जगाकर इस विषय की ओर उनका ध्यान दिलाया। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ महाविद्यालयों में जयंती न मनाने की सूचना मिली है। इस पर गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आजसू पार्टी निश्चित रूप से संज्ञान लेगी और ऐसे झारखंड विरोधी मानसिकता रखने वालों के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा।

आजसू छात्र संघ के प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने बताया कि संघ द्वारा ध्यान आकर्षित करने के बाद ही विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही सभी महाविद्यालयों को पत्र भेजकर बिनोद बिहारी महतो जयंती मनाने और विश्वविद्यालय को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था।

जांच समिति का गठन
कुछ महाविद्यालयों में जयंती समारोह आयोजित न होने की खबर मिलने के बाद आजसू पार्टी के धनबाद जिलाध्यक्ष मंटू महतो के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की ग ई है।

कमेटी में विकास कुमार (छात्र आजसू के धनबाद जिलाध्यक्ष), नितेश महतो (महासचिव),
सुदामा महतो (विश्वविद्यालय संयोजक),
विक्की कुमार (छात्र नेता), आकाश शर्मा (युवा अधिवक्ता) शामिल हैं। कमेटी को निर्देश दिया गया है कि किन महाविद्यालयों में जयंती मनाई ग ई और किन में नहीं।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विकास कुमार, छात्र नेता विक्की कुमार, सुदामा महतो, राज हाजरा, विवेक पांडेय, विजय महतो, आकाश शर्मा, विवेक महतो, सूरज शर्मा, भोला पासवान, रौनक राज आदि उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top