



आजाद हिंद हाफ मैराथन के विजेता बने विजय व मितु

डीजे न्यूज, जामताड़ा : स्टेशन रोड स्थित श्री श्री सार्वजनिक मां काली मंदिर ट्रस्ट की ओर से सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आजाद हिंद हाफ मैराथन 2.0 को आयोजन किया गया। बालक व बालिका दोनों वर्ग के लिए आयोजित प्रतियोगिता में 70 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। बालिका के लिए स्टेशन काली मंदिर से बेना काली मंंदिर तक दौड़ था। वहीं बालक के लिए स्टेशन रोड काली मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए बेना काली मंदिर से वापस स्टेशन रोड काली मंदिर तक था। बालिका वर्ग में मितु कुमारी, नुपूर व पूजा क्रमश: पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रही है। वहीं बालक वर्ग में विजय कुमार सिंह, हिमाद्री और सागर पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार के तौर पर 2100 रुपये नकद, द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपये तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये व मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया। वहीं बालिकाओं में प्रथम पुरस्कार 1500, द्वितीय पुरस्कार 1000 व तृतीय पुरस्कार 500 रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र एवं स्मारक दिया गया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
कार्यक्रम तरुण कुमार गुप्ता, लाइफ लाइन पालीक्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक, एएफसी रेस्टोरेंट, लिब्रा हुंडई, देवाशीष सरखेल, सुभाष सिंह, अनूप राय व दीपक दुबे के सहयोग से किया गया। वहीं माघ शुक्ल पंचमी बागेश्वरी जयंती पर बानी संघ के संचालन से श्री श्री मां सरस्वती पूजन भी किया गया। स्टेशन रोड काली मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा. मंजुला मुर्मू, नित्य गोपाल सिंह, सुधीर सोरेन, सुनील सिंह, जितेंद्र सिंह, संजय परशुरामका, प्रदीप सरकार, बाबू भट्टाचार्य, सुभाष नाग आदि उपस्थित थे।



