आईएसएम में ड्राइंग प्रतियोगिता में आरएस मोर कॉलेज की नेहा कुमारी प्रथम

Advertisements

आईएसएम में ड्राइंग प्रतियोगिता में आरएस मोर कॉलेज की नेहा कुमारी प्रथम

वन्यजीव संरक्षण पर रचना रही आकर्षण का केंद्र

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : शताब्दी वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आईएसएम, धनबाद में विश्व वन्यजीव संरक्षण दिवस के अवसर पर गुरुवार को आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में आरएस मोर कॉलेज की छात्रा नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रौशन किया है। नेहा बीएससी जूलॉजी के चौथे सेमेस्टर की छात्रा हैं।

प्रतियोगिता का संचालन आरएस मोर कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. त्रिवेणी कुमार महतो ने किया। नेहा की पेंटिंग को आकर्षक संदेश, कलात्मक दक्षता तथा वन्य जीव संरक्षण के प्रति संवेदनशील अभिव्यक्ति के आधार पर प्रथम स्थान के लिए चुना गया। शुक्रवार को आरएस मोर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रवीण सिंह ने नेहा को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सम्मान समारोह के दौरान अजीत कुमार, तरुण कांति खलको, डॉ. रत्ना कुमार, डॉ. त्रिवेणी महतो, डॉ. अमित प्रसाद, प्रो. स्नेहलता तिर्की, प्रो. प्रकाश प्रसाद, डॉ. शबनम परवीन, डॉ. अविनीश मौर्य, डॉ. विनोद कुमार एक्का, डॉ. स्मिता तिग्गा, प्रो. प्रमिला सोरेन, डॉ. सत्यनारायण गोराईं, डॉ. रामचंद्र जेना, डॉ. रवि रंजन, डॉ. कोहाली बैनर्जी, प्रो. अंजू कुमारी, मो. शरिक, सुजीत कुमार, सोमनाथ, रतन टोप्पो, मनोज तिर्की, मो. अताउल, ललन कुमार आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top