



आईआईटी (आईएसएम) में ‘नर्चरिंग फ़्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम’ का शुभारंभ

डीजे न्यूज, धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत आयोजित 7वें नर्चरिंग फ़्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम का शुभारंभ सोमवार को हुआ। यह कार्यक्रम 17 से 21 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
शुभारंभ कार्यक्रम एफ़डीसी कॉन्फ्रेंस हॉल-1, i2h बिल्डिंग में आयोजित हुआ, जहाँ विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए प्रोफ़ेसर और शिक्षा-नेता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसमें आइआइईएसटी शिवपुर, रांची यूनिवर्सिटी, विनोबा भावे यूनिवर्सिटी, सिद्धो कान्हो बिरसा यूनिवर्सिटी और बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक एवं मुख्य संरक्षक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षकों का प्रशिक्षण देश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बेहद ज़रूरी है। ऐसे नेतृत्व विकास कार्यक्रम शिक्षकों को बेहतर मार्गदर्शन और प्रभावी नेतृत्व की क्षमता प्रदान करते हैं।
प्रो. मृणालिनी पांडे, एनएफएल कार्यक्रम की समन्वयक, ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विभिन्न संस्थानों के शिक्षकों और शिक्षा-नेताओं को एक मंच पर लाता है, जिससे शिक्षण गुणवत्ता और शैक्षणिक नेतृत्व को और मज़बूती मिलती है।
यह कार्यक्रम आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की शिक्षा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लक्ष्यों को आगे बढ़ाता है। शिक्षा मंत्रालय के समर्थन से यह पहल सफलतापूर्वक आयोजित हो सकी है।
यह पाँच दिवसीय कार्यक्रम शिक्षकों में नेतृत्व क्षमता को प्रेरित और विकसित करेगा, जिससे शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
