
आईआईटी (आईएसएम) के शिक्षिकाओं ने स्टेम शिक्षा को बढ़ावा देने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई
डीजे न्यूज, धनबाद:
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खनि विद्यापीठ), धनबाद की दो शिक्षिकाओं प्रो. मधुलिका गुप्ता, सहायक प्रोफेसर, रसायन विज्ञान एवं रासायनिक जीवविज्ञान विभाग और प्रो. निप्तिका जाना, सहायक प्रोफेसर, अनुप्रयुक्त भूभौतिकी विभाग ने स्टेम जिला स्तरीय संवाद 2025 में निर्णायक के रूप में भाग लेकर शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह कार्यक्रम सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स, धनबाद चैप्टर के तत्वावधान में मंगलवार को धनबाद पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) शिक्षा को बढ़ावा देना था। इसमें जिले के 20 प्रतिष्ठित स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया और अपने नवाचारपूर्ण शिक्षण विचारों को साझा किया।
प्रो. गुप्ता और प्रो. जाना को उनके शैक्षणिक योगदान और STEM क्षेत्र में विशेषज्ञता के कारण निर्णायक मंडल में आमंत्रित किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को मूल्यवान सुझाव दिए और शिक्षकों के प्रस्तुतिकरण को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन ने पूरे कार्यक्रम को और प्रभावशाली बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई। डॉ. सरिता सिन्हा, अध्यक्ष, सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स और मदन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एवं प्राचार्य, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी ने सहभागिता की भावना पर जोर दिया।
कार्यक्रम का समापन शारदा महाजन, प्राचार्य, धनबाद पब्लिक स्कूल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद अपने शिक्षकों की इस भागीदारी पर गर्व करता है, जो यह दर्शाती है कि संस्थान केवल उच्च शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि स्कूली शिक्षा और समाज में भी ज्ञान और नवाचार के प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है।