आईआईटी (आईएसएम) धनबाद और मिनीमैक सिस्टम्स प्रा. लि. के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर फ्लूड टेस्टिंग एंड एनालिटिक्स में मिनीमैक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापना है उद्देश्य

Advertisements

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद और मिनीमैक सिस्टम्स प्रा. लि. के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

फ्लूड टेस्टिंग एंड एनालिटिक्स में
मिनीमैक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापना है उद्देश्य

डीजे न्यूज, धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, जो लगभग एक सदी से भारत में तकनीकी शिक्षा, खनन इंजीनियरिंग और बहुविषयी अनुसंधान का अग्रणी संस्थान रहा है, ने पुणे स्थित मिनीमैक सिस्टम्स प्रा. लि. के साथ एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मिनीमैक सिस्टम्स, जो ल्यूब्रिकेशन विश्वसनीयता समाधान और प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस तकनीकों में देश की प्रमुख कंपनी है, आईआईटी (आईएसएम) परिसर में मिनीमैक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन फ्लूड टेस्टिंग एंड एनालिटिक्स स्थापित करने के लिए पूर्ण वित्तीय सहयोग प्रदान करेगी। पूर्वी भारत में इस प्रकार की यह पहली अत्याधुनिक सुविधा होगी, जो उद्योग–अकादमिक साझेदारी के एक नए युग की शुरुआत करेगी।

यह सेंटर फ्लूड इंजीनियरिंग, ऑयल एनालिटिक्स, हाइड्रॉलिक एवं ल्यूब्रिकेशन प्रणालियों तथा स्मार्ट मेंटेनेंस तकनीकों में अत्याधुनिक अनुसंधान, उद्योग आधारित नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया जा रहा है। आईआईटी (आईएसएम) की 98 वर्षों की समृद्ध वैज्ञानिक विरासत और उद्योग-संलग्न अनुसंधान क्षमता इस साझेदारी को और अधिक सशक्त बनाती है। सेंटर में उन्नत उत्पाद परीक्षण, प्रोटोटाइप विकास, डेटा-आधारित शोध एवं तकनीक हस्तांतरण जैसे कार्यों पर विशेष बल दिया जाएगा, जिससे उद्योग और अनुसंधान क्षेत्रों के बीच सीधा तालमेल स्थापित हो सके।

एमओयू के माध्यम से छात्रों और शोधार्थियों के लिए मिनीमैक के लाइव आरएंडडी प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप, फील्ड डेटा एनालिसिस और उद्योग आधारित प्रशिक्षण के नए अवसर खुलेंगे। दोनों संस्थान मिलकर डीएसटी, मेइटी, एमएसएमई डिजाइन क्लीनिक, स्टार्ट-अप इंडिया जैसे विभिन्न केंद्रीय और राज्य स्तरीय अनुसंधान अनुदानों और योजनाओं का उपयोग करके इस सेंटर की आधारभूत संरचना और दीर्घकालिक संचालन को सुदृढ़ करने की दिशा में भी कार्य करेंगे।

समारोह में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, डीन (आरएंडडी) प्रो. पार्थसारथी दास, सेंटर कोऑर्डिनेटर प्रो. अजीत कुमार और को-कोऑर्डिनेटर प्रो. निरंजन कुमार उपस्थित थे। मिनीमैक सिस्टम्स प्रा. लि. की ओर से प्रबंध निदेशक अंशुमन अग्रवाल तथा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एवं इंजीनियरिंग के प्रमुख हर्षित अग्रवाल ने भाग लिया। सभी ने इस सहयोग को फ्लूड टेस्टिंग और एनालिटिक्स के क्षेत्र में देश की अनुसंधान क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला प्रयास बताया।

इस अवसर पर निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कहा कि यह एमओयू आईआईटी (आईएसएम) की उस दृष्टि को मजबूत करता है जिसमें अनुसंधान और उद्योग की आवश्यकताओं को एक साझा मंच पर लाकर देश के तकनीकी विकास में ठोस योगदान देना शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सेंटर न केवल फ्लूड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नवीन ज्ञान का सृजन करेगा, बल्कि छात्रों और उद्योग के बीच नवाचार आधारित सहयोग को भी नई गति देगा। मिनीमैक सिस्टम्स के प्रबंध निदेशक श्री अंशुमन अग्रवाल ने इसे प्राकृतिक साझेदारी करार देते हुए कहा कि आईआईटी (आईएसएम) की वैज्ञानिक सुदृढ़ता और उद्योग उन्मुख शैक्षणिक माहौल इस सहयोग को अत्यंत प्रभावी बनाएगा।

मिनीमैक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन फ्लूड टेस्टिंग एंड एनालिटिक्स की स्थापना न केवल पूर्वी भारत बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस और फ्लूड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय क्षमताओं को मजबूत करेगा। यह समझौता आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की गौरवशाली विरासत और आधुनिक तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने की उसकी प्रतिबद्धता को और अधिक दृढ़ता से रेखांकित करता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top