



आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय में वार्षिक उत्सव, बच्चों ने दिखाया हुनर

डीजे न्यूज, झरिया (धनबाद) :
आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय गोलकडीह में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिभावक दिनेश सिंह रहे।
विद्यालय के प्राचार्य उमेश कुमार रवानी ने अभिभावकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए। इससे विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा निखरती है और वे समाज, संस्कार व संस्कृति से जुड़ते हैं।
कार्यक्रम में शिव कुमार सिंह, जितलाल सिंह, राम प्रवेश प्रसाद सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।
शिक्षक-शिक्षिकाओं में गणेश चटर्जी, केशव कुमार तिवारी, पंकज कुमार रवानी, मनोज कुमार सिंह, सुलेखा कुमारी, उर्मिला विश्वकर्मा, बंदना कुमारी, इंदु सिंह, तनवीर आलम, अरविंद पांडेय, सपन चटर्जी, अमित कुमार सिंह, एम.एन. खान, मदन मोहन मुखर्जी, अमर कुमार निषाद, सुनील कुमार रवानी, नेहा कुमारी और राखी कुमारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।



