

























































आदर्श आचार संहिता का पालन करें उम्मीदवार: एसएसपी

प्रलोभन से दूर रहने की मतदाताओं से की अपील
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इस क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने सभी संभावित उम्मीदवारों से अपील करते हुए कहा है कि वे चुनावी प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इसकी पवित्रता बनाए रखना सभी प्रत्याशियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, अनावश्यक भीड़ जुटाना, बिना अनुमति जुलूस या सभा आयोजित करना तथा भड़काऊ भाषण या पोस्टर–बैनर का उपयोग कानूनन अपराध की श्रेणी में आएगा, जिस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने आगे कहा कि पुलिस प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी भ्रामक, भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर सख्त नजर रखी जा रही है, ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से भी अपील की कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन, दबाव या भय के प्रभाव में न आएं। मतदान के दौरान यदि कोई संदिग्ध गतिविधि, पैसे या वस्तु का वितरण, या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता दिखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और निष्पक्ष चुनाव कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
एसएसपी प्रभात कुमार ने भरोसा दिलाया कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।



