Advertisements

आद्रा डिवीजन के अपर महाप्रबंधक ने किया भागा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
आद्रा डिवीजन के अपर महाप्रबंधक सौमित्र मजूमदार बुधवार को भागा रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने वेटिंग रूम, सड़क, वेंडर हॉल, बयपारी हॉल, मजदूर हॉल, रिटर्निंग स्टाफ हॉल का मुआयना किया। कार्य की धीमी प्रगति व अनियमिता को लेकर भागा के आई डब्ल्यू ए को फटकार लगाते हुए अमृत योजना को बेहतर तरीके से जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मजदूर रूम में शौचालय निर्माण कार्य को उच्च क्वालिटी के सामग्री के साथ पूरा करने को कहा। उन्होंने बच्चों के लिए पार्क निर्माण कराने की बात कहीं। मौके पर डी टी आई एके सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।