



आदिवासी समुदाय के सांस्कृतिक ढांचे के विकास को विधायक चंद्रदेव गंभीर

मंत्री चमरा लिंडा से मिल सौंपा ज्ञापन, योजनाओं के प्रस्ताव व प्राक्कलन की स्वीकृति देने की मांग की
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने झारखंड के आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से शुक्रवार को रांची में मुलाकात की। विधायक ने आदिवासी समुदायों के सांस्कृतिक ढांचों के विकास से संबंधित योजनाओं के बारे में ज्ञापन मंत्री को सौंपा। ज्ञापन में आदिवासी संस्कृति एवं कला केंद्र , मांझी भवन, मानकी मुंडा भवन, परहा भवन , परगना भवन , धूमकुड़िया भवन, गोसाड़े निर्माण ,मांझी थान शेड निर्माण आदि योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव एवं प्राक्कलन की स्वीकृति हेतु शामिल है। विधायक ने मंत्री से इन सभी योजनाओं को विशेष प्राथमिकता देते हुए यथाशीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है ताकि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बलियापुर एवं गोविंदपुर प्रखंडों में आदिवासी समुदायों के सांस्कृतिक ढांचों के विकास कार्यों को जल्द प्रारंभ किया जा सके।
