

आदिवासी संगठनों का आक्रोश महारैली 13 को,
अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई प्रस्तावित कार्यक्रम की लिखित सूचना
डीजे न्यूज, धनबाद: सोनोत संताल समाज द्वारा 13 अक्टूबर को धनबाद में आहूत आक्रोश महारैली के मद्देनजर समाज का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने प्रस्तावित कार्यक्रम की लिखित सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को दी। जिसमें बताया गया कि कुरमी समाज द्वारा आदिवासी समुदाय में शामिल करने की माँग के विरूद्ध यह महारैली वाद्य यंत्र, गाजे बाजे, परंपरागत वेशभूषा, तीर धनुष व कलाकृतियों के साथ गोल्फ ग्राउण्ड के समीप से प्रारंभ होकर मिश्रित भवन होते हुए बस डिपो बरटांड, रानी तालाब से गुजरते हुए उपायुक्त कार्यालय मेमको मोड़ तक जाएगी। यहां सभा होगी, जहां आदिवासी समुदाय के संगठनों के प्रतिनिधि अपनी संवैधानिक अधिकारों को भाषण के माध्यम से व्यक्त करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के नाम एक माँग पत्र उपायुक्त को सौपेंगे ।
सोनोत संताल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष सनातन सोरेन, केंद्रीय सचिव अनिल टूडू, केंद्रीय कोषाध्यक्ष रतिलाल टूडू, रमेश टूडू, संजय सोरेन, गोविन्द टूडू, प्रवीण हांसदा, रवीसर मराण्डी, प्रमोद हेम्ब्रम,अरुण हेम्ब्रम आदि शामिल रहे।
