आदिवासी बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद की अनोखी पहल विद्याभारती पब्लिक स्कूल का उद्घाटन समारोह बना प्रेरणा का केंद्र

Advertisements

आदिवासी बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद की अनोखी पहल

विद्याभारती पब्लिक स्कूल का उद्घाटन समारोह बना प्रेरणा का केंद्र

डीजे न्यूज, धनबाद:  समाजसेवा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करते हुए रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। क्लब के तत्वावधान में गिरिडीह जिला के बिरनी प्रखंड अंर्तगत नवानगर, कटरीआटांड़ में रविवार को विद्याभारती पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया गया।  इस विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य शिक्षा की ज्योति को उन घरों तक पहुंचाना, जहां अब तक ज्ञान का दीपक नहीं जल पाया था।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, माँ सरस्वती की वंदना और माल्यार्पण के साथ हुई। ग्रामीणों, अभिभावकों और बच्चों की भारी उपस्थिति ने समारोह को एक उत्सव का रूप दे दिया।
मंच पर उपस्थित रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद के सदस्यों ने कहा कि बदलाव की शुरुआत शिक्षा से होती है, और यही हमारा सबसे बड़ा संकल्प है।


विद्यालय के संचालक कार्तिक ने बताया कि यह विद्यालय आदिवासी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा।
रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद के संस्थापक रवि शेखर ने घोषणा की कि विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों की अतिरिक्त पढ़ाई से जुड़ी सभी खर्चे — जैसे किताबें, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी, स्कूल बैग आदि का संपूर्ण वहन क्लब स्वयं करेगा। इस घोषणा से बच्चों और अभिभावकों के चेहरों पर खुशी और उम्मीद की नई किरण दिखाई दी।

रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद, जो पिछले कई वर्षों से समाज के विभिन्न वर्गों के लिए कार्यरत है — चाहे वह निःशुल्क भोजन वितरण, ₹1 थाली भोजन कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, कपड़ा वितरण या महिलाओं और बच्चों के लिए सहायता कार्यक्रम हो — अब शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी सेवा कार्यों का विस्तार कर रहा है।

क्लब के सदस्यों का मानना है कि भूख मिटाने के बाद, ज्ञान की भूख मिटाना ही समाज को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा माध्यम है।
इस विद्यालय के किसी भी बच्चे को आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई से वंचित नहीं होना पड़ेगा।

इस अवसर पर रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद के सदस्यगण सहित कई सम्मानित अतिथि एवं समाजसेवी मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह में नीलकमल खवास , दिनेश साव, गोपेंद्र साव, पवन साव, बजरानी साव, राम किशुन विश्वकर्मा, मोहम्मद ज़फ़र अंसारी, रितेश कुमार आदि उपस्थित थे। सभी ने विद्यालय की इस सामाजिक पहल की प्रशंसा की और भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

क्लब के सदस्यों ने यह भी बताया कि यह विद्यालय केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि एक ‘मिशन उजाला’ है — जो बच्चों के जीवन को नई दिशा और समाज को नई रोशनी देने का कार्य करेगा। आने वाले समय में विद्यालय में पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, खेल सामग्री और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों को जोड़ने की भी योजना है, ताकि बच्चे हर दिशा में प्रगति कर सकें।

इस पूरे आयोजन ने यह संदेश दिया कि जब समाज के युवा संगठित होकर सेवा का संकल्प लेते हैं, तो असंभव भी संभव बन जाता है।
रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि समाजसेवा केवल दान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी में निवेश है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top