
आभूषण को चमकाने का झांसा देकर बुजुर्ग महिला से 50 हजार मूल्य के गहने की ठगी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
इन दिनों भोली भाली महिलाओं को बरगलाकर उनके गहने चमकाने के नाम पर कीमती आभूषण टपाने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। ऎसा ही मामला बलियापुर न्यू कॉलोनी में सामने आया है। बुधवार को कॉलोनी निवासी आनंदमयी मित्रा के घर पर एक युवक पहुंचा। बुजुर्ग महिला को घर में अकेली देख युवक ने उनके गहने की सफाई करने झांसा दिया। बुजुर्ग उसकी बातों में आ ग ई और सोने के एक जोड़ा कंगन साफ करने के लिए दे दिया। युवक ने गर्म पानी लाने को कहा। जब बुजुर्ग महिला गर्म पानी लेकर आई तब तक युवक वहां से भाग निकला था। बुजुर्ग महिला ने अपने आंगन में जब युवक को नहीं देखा तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। ठगी का शिकार बनी बुजुर्ग महिला की आभूषण की कीमत 50 हजार से भी अधिक बताई जाती है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।