गंभीर बीमारी से ग्रसित को मिला 40 हजार का चेक

0
IMG-20231228-WA0003

गंभीर बीमारी से ग्रसित को मिला 40 हजार का चेक

डीजे न्यूज, तोपचांची; धनबाद : टुंडी विधानसभा अंर्तगत तोपचांची प्रखंड के खरियो पंचायत के बरवाटांड निवासी धनेश्वर गोस्वामी गंभीर बीमारी से पीडित है। पीड़ित को इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 40 हजार रुपये की सहयोग दी ग ई है। गुरुवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने पीड़ित के आश्रित चमेली देवी को चेक सौपा। मौके पर विद्यायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, मुखिया मदन मोहन मंडल, निर्मल कुम्हार, हलधर रवानी, विजय मोहली, बसंत महतो, मनोज निषाद, आनंद महतो, बिनोद मोहली आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *