
टुंडी पुलिस ने स्कूल में किया साइबर अपराध जागरूकता शिविर का आयोजन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद: टुंडी के कोलहर स्थित कृष्णा किशोर लाल मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को टुंडी पुलिस द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचने के उपायों की जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी ने दी साइबर सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी
इस जागरूकता शिविर में टुंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमाशंकर ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधियों के हथकंडों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने समझाया कि साइबर ठग खुद को कभी पुलिस अधिकारी, तो कभी बैंक अधिकारी बताकर लोगों को जाल में फंसाते हैं।
महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय बताए गए
किसी अनजान कॉलर को बैंक खाते की जानकारी या OTP न दें।
वीडियो कॉल या व्हाट्सएप कॉल के जरिए कोई अधिकारी पैसे की मांग नहीं करता, ऐसे में सतर्क रहें।
साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत करें या स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
विद्यालय में उपस्थित रहे शिक्षक और पुलिस अधिकारी
इस अवसर पर टुंडी थाना के अनि प्रभु नाथ सिंह सहित विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत सिन्हा, शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, बंदना सिन्हा, सुमन पंडित, केशव कुमार, सूरज सेन, सुजीत कुमार यादव, महावीर मोदक, राजा, लक्ष्मी भारती, दीपक रजवार, रंजीता देवी, यूनुस बास्की, रंजीत विजय, प्रीति कुमारी आदि मौजूद रहे।
साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत पर जोर दिया और छात्रों से परिजनों व समाज में भी इस जागरूकता को फैलाने की अपील की।