
पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए बनी कैंटीन, एसएसपी ने किया उदघाटन
डीजे न्यूज, धनबाद:
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने पुलिस केंद्र धनबाद में केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार पुलिस कैंटीन का शुभारंभ बुधवार को किया। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब इस कैंटीन से पुलिस कर्मियों और उनके डिपेंडेंट को घरेलू आवश्यकता का सभी सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस कर्मियों की नौकरी और व्यस्तता के कारण कई बार वह घरेलू जरूरतों के सामान से वंचित रह जाते हैं। इसीलिए पुलिस कर्मियों की इस जरूरत के मद्देनजर पुलिस परिवार के लिए कैंटीन बनवाने का निर्णय लिया।
इस कैंटीन में रोजमर्रा की जरूरत का घरेलू सामान, फ़ूड आइटम, ग्रोसरी, लगेज, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सामान समेत अन्य चीजे उपलब्ध है, जिसमे 50% जीएसटी डिस्काउंट के साथ सभी सामान पर 25 % से लेकर 40 प्रतिशत के बीच का छुट दिया जा रहा है। यह सुविधा केवल पुलिस कार्मियों के लिए है।
मौक़े पर एसपी सिटी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी साइबर संजीव, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, सर्जेन्ट मेजर विनोद कुजूर, सर्जेन्ट प्रवीण कुमार, सर्जेन्ट अर्जुन महथा, सर्जेन्ट लक्ष्मण मेहता, सर्जेन्ट चारु बेदिया, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष लोर सिंह मुंडा, उपाधीक्षक रितेश सिंह, कोषाध्यक्ष मस्त मौला यादव आदि उपस्थित थे।