
बगोदर में सड़क हादसे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विधायक नागेंद्र महतो ने अर्पित की श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, बगोदर, गिरिडीह: संतरूपी जीटी रोड पर 14 फरवरी 2016 को सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 12 लोगों की पुण्यतिथि पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक समेत सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा के दौरान विधायक नागेंद्र महतो और उनके परिवारजनों सहित अन्य गणमान्य लोगों ने स्व. सुखदेव पंडित, संजय बर्नवाल, राम प्रसाद बर्नवाल समेत सभी दिवंगत आत्माओं की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दिवंगतों द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए नमन किया गया।
सभा में शामिल हुए कई गणमान्य लोग
श्रद्धांजलि सभा में जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश साहू, वरिष्ठ नेता टेकोचंद महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष शंभू लाल यादव, पंचायत समिति सदस्य गुड़िया देवी, महताब हुसैन, राजू सिंह, सुखदेव राणा, जगदीश महतो, सुधीर सिंह, मौकिम शेख, अर्जुन पासवान, दीपू मंडल, रवि सिंह, सुनील स्वर्णकार, भरत गुप्ता, राजेंद्र महतो, संजय महतो, राजू पांडेय, प्रवीण कुमार पटेल, विजय रवानी, जितेंद्र पटेल, संगम कुमार, गोपी पंडित, रॉकी कुमार, भोला पंडित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
समाज के प्रति योगदान को किया गया याद
वक्ताओं ने कहा कि यह हादसा बगोदर के लिए एक बड़ी त्रासदी थी, लेकिन इन दिवंगत आत्माओं के योगदान को समाज कभी नहीं भूलेगा। सभी ने एकजुट होकर उनके सपनों को साकार करने और समाज सेवा में योगदान देने का संकल्प लिया।