शत प्रतिशत समस्या का समाधान उद्देश्य : डीडीसी
डीजे न्यूज, धनबाद :
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को बलियापुर प्रखंड के भीखराजपुर पंचायत में आयोजित आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य शत प्रतिशत समस्याओं का समाधान करना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि पदाधिकारी लोगों के द्वार तक पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करें।
किशोरियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की सीएमईजीपी, सर्वजन पेंशन योजना, ग्रीन राशन कार्ड सहित अन्य योजनाएं शुरू की गई है।
कार्यक्रम में मनरेगा अंतर्गत दीदी बाड़ी योजना के लिए उमा कुमारी, मंजुरा देवी तथा मंजू देवी को ₹73500, जगदीश महतो के तालाब के जीर्णोद्धार के लिए ₹353500 तथा निलांबर पितांबर योजना के तहत फील्ड बंड योजना के लिए अरूण महतो को ₹18090 की स्वीकृति प्रदान की गई।
सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पहाड़पुर के विक्की कुमार महतो एवं संतोष महतो को व्हीलचेयर प्रदान की गई। वहीं डीडीसी में छोटे बच्चों को अन्नप्रासन कराया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सावित्री देवी, सुंदरी देवी, कालो देवी, मंजू देवी, दीपाली देवी, सत्यवती देवी एवं जैबुना निशा को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं सर्वजन पेंशन योजना के तहत 5, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत 8, ई-श्रम के तहत 3, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 10 तथा केसीसी के 5 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यूओ श्रीमती स्नेह कश्यप, बीडीओ श्री अमित कुमार, सीओ श्री रामप्रवेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार, पंचायत प्रमुख पिंकी देवी, उप प्रमुख आशा देवी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कल्पना कुमारी, जिला परिषद सदस्य संजय कुमार महतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।