गोविंदपुर बाजार से रेजलीबांध जाने के लिए दिलाएं रास्ता 

Advertisements

गोविंदपुर बाजार से रेजलीबांध जाने के लिए दिलाएं रास्ता 

नागरिकों ने विधायक को ज्ञापन देकर की मांग 

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर बाजार की ओर से रेजलीबांध जाने के लिए रास्ता की मांग को लेकर शनिवार को प्रभावित लोगों ने विधायक चंद्रदेव महतो से मिलकर ज्ञापन दिया। विधायक ने लघु सिंचाई के सहायक अभियंता से बात कर रास्ता देने का निर्देश दिया। विधायक से मिलने वालों में आशीष माजी, मोईन अंसारी, जयजीत मुखर्जी, संजीव कुमार सिंह, अकबर रजा, बबलू बिस्टू, प्रदीप बंसल, हसनैन खान, महमूद मंसूरी, सत्यनारायण साव, सम्राट, भैरब, सोहित, सूरज, सचिन दत्ता आदि शामिल थे।

मोइन अंसारी एवं विनोद बर्मन ने कहा कि संवेदक द्वारा कम से कम 4 फीट रास्ता दिए जाने से भी लोगों का आना-जाना हो जाएगा। रास्ता सीढी बन कर दिया जाना चाहिए, ताकि कचरा लदी ट्रैक्टर या अन्य कोई वहां तालाब में जाकर गंदगी नहीं फेंक सके।

कोई प्लॉटर भी तालाब होकर रास्ता नहीं निकल सके। उन्होंने कहा कि तालाब की जमीन बचाने के लिए चाहरदीवारी जरूरी है, पर पैदल पार होने वाले लोगों के लिए भी एक छोटा रास्ता होना चाहिए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top