Advertisements

लोकल सेल के तहत कोयला उठाव चालू कराएं प्रबंधन
डीजे न्यूज, सिजुआ,धनबाद : जोगता नागरिक समिति ने मोदीडीह कोलियरी के परियोजाना पदाधिकारी को पत्र देकर लोकल सेल चालू करने, मोदीडीह का फिल्टर प्लांट चालू करने, कोयले का ग्रेड वाशरी 5 करने की मांग की है।
दस दिनों के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 28 फरवरी को मोदीडीह कोलियरी का चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि बीते एक वर्ष से लोकल सेल के तहत कोयला उठाव बंद है।
परिणामस्वरूप असंगठित मजदूर बेरोजगार हो ग ए हैं। मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो ग ई है। प्लांट बंद रहने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। प्रबंधन जल्द से जल्द समस्याओं का निपटारा करें।