Advertisements

पोस्टमास्टर व यूनियन नेता प्रभात रंजन को सीबीआइ ने 30 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
डीजे न्यूज, धनबाद : बीसीसीएल मुख्यालय कोयला नगर के उप डाकपाल व डाक कर्मचारी संघ के नेता प्रभात रंजन को धनबाद सीबीआई ने शुक्रवार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
सीबीआइ ने गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश किया। वहां से अदालत के आदेश पर सीबीआइ उसे तीन दिनों के लिए रिमांड पर ले गई।
गोविंदपुर उपडाक घर के कर्मी अमन कुमार को प्रोनत्ति दिलाने के नाम पर प्रभात रंजन अपने जगजीवन कालोनी स्थित बीसीसीएल के क्वार्टर में रिश्वत की राशि ली थी। सीबीआइ ने प्रभात रंजन के आवास से कई वाहन भी जब्त किए हैं।