किसी को मिला पेंशन, तो किसी को जॉब व राशन कार्ड
डीजे न्यूज, गिरिडीह :आपकी योजना आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम ग्रामीणों के विकास का सूत्रधार बन गया है। यहां ग्रामीण को सीधे लाभ मिलने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल जा रहा है। यही कारण है कि पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे शिविर में लोग आकर लाभान्वित हो रहे हैं। सरकार व जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के वंचित लाभुकों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके। पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उनके बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में आपकी सरकार सुदूर गांवों के लोगों को लाभान्वित कर रही है।
बगोदर में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ पाकर गदगद हुई किशोरियां
बगोदर प्रखंड के धरगुल्ली पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर में पहुंची किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिला। लाभ मिलने पर किशोरियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे हमें अच्छी शिक्षा करने में काफी सहूलियत होगी। इसके लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त की है। इसके अलावा जमुआ प्रखंड प्रखण्ड के सुदूर क्षेत्र फतहा और धुरैता पंचायत में आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में पहुंचे लाभुकों को पेंशन का लाभ मिला। कई दिनों पेंशन के लिए वे सब प्रखंड, जिला, पंचायत के चक्कर काट रहे थे, जब पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों की जानकारी मिली तो अपनी समस्या लेकर अपने पंचायत पहुंचे। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में उन्हें पेंशन का लाभ दिया गया। पंचायत स्तरीय आयोजित शिविर में पहुंचे कई लाभार्थियों को मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड का लाभ मिला। जॉब कार्ड का लाभ मिलते ही लाभुकों ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार-आपके सरकार कार्यक्रम में आवेदन करते ही उन्हें भी मनरेगा का जॉब कार्ड मिल गया। अब हमें भी साल में सौ दिन का रोजगार आसानी से मिल जायेगा और इस रोजगार के एवज में प्रति मानव दिवस 225 रुपये का मानदेय मिलेगा। इस शिविर के माध्यम से तत्काल जॉब कार्ड बनाये जाने को लेकर उन्होंने सरकार एवं प्रशासन का आभार प्रकट किया एवं अन्य ग्रामीणों को भी लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया।
—————————————-
विदित हो कि जिले के सभी प्रखण्डों के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए तथा कार्यक्रम में आने वाले ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसी क्रम में आज गिरिडीह जिले के विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर का निरीक्षण सम्बन्धित प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से आम नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही उनकी शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया। इसके अतिरिक्त जिला एवं प्रखंड स्तर पर लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।