
शहीद संदीप सिंह के जन्मदिन पर टुंडी में रक्तदान
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : शहीद संदीप सिंह के जन्मदिन के अवसर पर शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति द्वारा टुंडी दुबराजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का समापन शाम करीब 5:00 बजे किया गया, जिसमें कुल 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
शहीद संदीप सिंह के सम्मान में रक्तदान
शिविर की शुरुआत शहीद संदीप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इस दौरान समिति के सदस्यों और उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज सेवा के प्रति उनकी प्रेरणा को याद किया।
रक्तदान से जरूरतमंदों को मिलेगा जीवनदान
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रवण कुमार ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह एक महान सेवा है, जिससे जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिल सकता है। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी लोगों की सराहना की और समाज में ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
समिति के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी
शिविर में समिति के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह, सचिव सुमन मिश्र, दिलीप कुमार सिंह, संजय कुमार, मनोज कुशवाहा और विजय पांडे समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम से जोड़ने का आह्वान किया।