शत प्रतिशत सरकारी भूमि को प्रतिबंधित सूची में दर्ज करें सभी सीओ : उपायुक्त
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त संदीप सिंह ने सभी अंचल अधिकारियों को अंचलों में स्थित सरकारी भूमि को एनजीडीआरएस (नेशनल जेनेरिक डॉक्युमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम – राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज़ पंजीकरण प्रणाली) के प्रतिबंधित सूची में दर्ज करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को प्रतिबंधित सूची में अब तक दर्ज सरकारी भूमि की इंट्री का सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
उपायुक्त ने उपरोक्त निर्देश समाहरणालय के सभागार में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव को लेकर आयोजित मतदान केंद्र व मतदाता सूची की समीक्षात्मक बैठक में दिया।
मतदान केन्द्रों का प्रारूप प्रकाशन 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा। आपत्तियां प्राप्त करने व निष्पादन की तिथि 22 अक्टूबर तक निर्धारित है। 28 अक्टूबर को आयोग का अनुमोदन एवं 29 अक्टूबर को मतदान केंद्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
वहीं वार्ड वार मतदाता सूची का विखंडन एवं आधार पत्रक की तैयारी 7 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक, मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 19 अक्टूबर, दावा एवं आपत्ति 4 नवंबर तक प्राप्त की जाएगी तथा 7 नवंबर को राज्य निर्वाचन आयोग को अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची भेजी जाएगी।
समीक्षा के पश्चात उपायुक्त ने कहा कि 11 अक्टूबर से एंट्री भेजना तथा 14 अक्टूबर तक सभी मतदान केंद्र के लिए आधार पत्रक एनआईसी धनबाद को भेजना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन सभी अंचल अधिकारी करेंगे।
बैठक के दौरान छात्रों के लिए बनने वाले निःशुल्क जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में तेजी लाने का भी निर्देश उपायुक्त ने दिया।
बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी बंधु कच्छप, डीआईओ सुनीता तुलस्यान, सभी अंचल के अंचल अधिकारी, आईटी मैनेजर रूपेश मिश्रा, सीएससी मैनेजर अंजार हुसैन व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।