
बलियापुर में बांग्ला जात्रा ने दर्शकों का मोहा मन
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : सालपतरा गांव में सोमवार की रात आयोजित बांग्ला जात्रा कार्यक्रम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। मां काली ओपेरा द्वारा प्रस्तुत कलीर दुर्गा धोरेछे त्रिशूल शीर्षक बांग्ला जात्रा के कलाकारों ने अपने आकर्षक अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया।
कलाकारों की प्रस्तुति
बांग्ला जात्रा के कलाकारों में गुहीराम मंडल, दयाल मुखर्जी, डॉक्टर आलोक मंडल, आशीष मुखर्जी, गौरांग मंडल, कंसारी मंडल, गौर मंडल, उत्तम मंडल आदि शामिल थे। इन कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, बेंगू ठाकुर समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इन विशिष्ट अतिथियों ने भी बांग्ला जात्रा कार्यक्रम की सराहना की और कलाकारों को बधाई दी।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
दर्शकों ने बांग्ला जात्रा कार्यक्रम की काफी सराहना की और कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की। कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद लिया।