डाकघर की बीमा पालिसी : 299 व 399 रुपये में कराएं 10 लाख का दुर्घटना बीमा

0

डीजे न्यूज, कोडरमा : डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत अब जनरल बीमा पर भी शुरू किया गया है। अब इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) के खाते के तहत 299 व 399 रुपये से दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है। इससे खाताधारक की हादसे में मौत पर आश्रितों को 10 लाख रुपये तक का बीमा लाभ मिलेगा। अभी तक डाक विभाग में बीमा की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। कोडरमा के झुमरीतिलैया में नई व्यवस्था में अब तक 38 लोगों ने बीमा के लिए अपना पंजीयन कराया है। यह बीमा डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता रखने वाले खाताधारकों का ही होगा। जिले के 4 डाकघर व 27 उप डाकघर में यह सुविधा उपलब्ध हो रही है।

399 रुपये के जनरल बीमा का लाभ

इस बीमा के अंतर्गत 399 रुपये के वार्षिक प्रिमियम पर बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु पर आश्रितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, स्थायी रूप से पूर्ण दिव्यांगता, आंशिक दिव्यांगता, दुर्घटनावश अंग विच्छेद व पैरालिसिस होने पर 10 लाख का कवरेज, दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय आइपीडी 60 हजार तक नियत या वास्तविक दावा, दुर्घटना चिकित्सा व्यय ओपीडी 30 हजार तक नियत या वास्तविक दावा, शिक्षा लाभ में अधिकतम दो पात्र बच्चों के लिए बीमित राशि का 10 फीसद या एक लाख मिलेगा। वहीं अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान दैनिक नकद डेली कैश एक हजार प्रतिदिन 10 दिनों तक, परिवार के लिए परिवहन संबंधी लाभ 25 हजार या वास्तविक, अंतिम संस्कार संबंधी लाभ पांच हजार या वास्तविक मिलेगा।

299 रुपये की जनरल बीमा का लाभ

इसके अंतर्गत दुर्घटनावश मृत्यु पर आश्रितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, स्थायी रूप से पूर्ण दिव्यांगता, स्थायी रूप से आंशिक दिव्यांगता, दुर्घटनावश अंग-विच्छेद और पैरालिसिस पर 10 लाख, दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय आइपीडी 60 हजार तक नियत या वास्तविक दावा, दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय ओपीडी में 30 हजार तक नियत या वास्तविक दावा।

जनरल बीमा की नई सुविधा

नई व्यवस्था के तहत डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाता धारकों के लिए नई सुविधा दी जाएगी। वह चाहे तो 399 व 299 का जनरल बीमा भी करा सकते हैं। इसके तहत दुर्घटना में मृत्यु पर आश्रितों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। कोडरमा जिले में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत 16 हजार उपभोक्ता है।
मनीष कुमार, मैनेजर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, कोडरमा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *