सोशल साइंस ओलंपियाड में सलूजा स्कूल के छात्रों ने जोनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर लहराया परचम 

Advertisements

सोशल साइंस ओलंपियाड में सलूजा स्कूल के छात्रों ने जोनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर लहराया परचम 

प्रतियोगिता से छात्रों का बौद्धिक एवं आत्मविश्वास में बढ़ता है : जोरावर सिंह सलूजा

डीजे न्यूज, धनबाद : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। अंतरराष्ट्रीय सोशल साइंस ओलंपियाड 2025 में जोनल स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक हासिल कर स्कूल और अभिभावकों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

ओलंपियाड फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा चार के शाश्वत सिन्हा, श्रयांश भूषण खंडवे, रिशीथ महर्षि और कक्षा पांच के सिद्धित पार्थ व नाइरा जैन ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इनकी सफलता पर स्कूल में उत्सव का माहौल रहा।

विद्यालय की मॉर्निंग असेंबली में शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। उनकी उपस्थिति में बच्चों को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कक्षा छः से वंदना कुतरियार (स्कूल रैंक 2), अक्षत जैन, स्वस्तिक सागर, अमृत अग्रवाल, शुभम कुमार (सभी स्कूल रैंक 1), सिद्धार्थ कुमार (रैंक 3) ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। कक्षा सात के अक्षण अग्रवाल (रैंक 3), वेदांश बगारिया (रैंक 2), अनंत बरनवाल (रैंक 1) ने भी मेडल जीते।

कक्षा आठ से अभिषेक कुमार शर्मा, नैरित जैन, आर्यन कुमार, वैभव कुमार, नमन कुमार, मंडल अभिषेक, अंकित कुमार मंडल, विशाल कुमार, आदित्य राज वर्मा (सभी रैंक 2), प्रियांशु कुमार (रैंक 3) और रणदीप रोज (रैंक 1) ने सफलता पाई।

इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या ममता शर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। वहीं, विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि प्रतियोगिता छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है और ऐसे आयोजनों में भागीदारी से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top