प्रतिबंधित पान मसाला जब्त

0

डीजे न्यूज, धनबाद : अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने श्रमिक चौक के समीप स्टेशन रोड एवं आईआईटी आईएसएम गेट के पास स्थित दुकानों में औचक निरीक्षण कर प्रतिबंधित पान मसालों को जब्त किया।
जांच में सदर थाना पेट्रोलिंग के पदाधिकारी बिनय कुमार सिंह एवं दो सशस्त्र पुलिसकर्मी थे।
उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार द्वारा 11 पान मसाला : पान पराग, शिखर, राजनीगंधा, दिलरुबा, विमल, सेहरत, पान पराग प्रीमियम, मुसाफिर, बहार, राजनिवास एवं मधु पान मसाला का बिक्री, भंडारण, विनिर्माण, परिवहन पर प्रतिबंध है। जब्त करने के बाद सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन किया गया है।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी पान मसाला कारोबारियों को प्रतिबंधित पान मसाला का कारोबार नहीं करने के लिए निदेशित किया है। औचक निरीक्षण में प्रतिबंधित पान मसाला मिलने पर उसे जब्त कर विधि सम्मत करवाई की जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *