सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन के लिए एस आईए की टीम पहुंची मोदीडीह

Advertisements

सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन के लिए एस आईए की टीम पहुंची मोदीडीह

तेतुलमुड़ी मौजा के रैयतों के साथ की बैठक

मामला बीसीसीएल परियोजना के लिए 54.82 एकड़ भूमि अधिग्रहण का 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र अंर्तगत मोदीडीह कोलियरी में संचालित तेतुलमुड़ी पैच के विस्तारीकरण हेतु भूमि अर्जन किया जाना है।

इस परियोजना के लिए पुटकी अंचल अंर्तगत तेतुलमुड़ी मौजा के 54.82 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना है। भूमि अर्जन पुर्नवासन और पुर्नव्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 की धारा -4 के प्रावधानों के तहत तेतुलमुड़ी मौजा में सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन के लिए जयपुर के  सेंटर फॉर डेवलपमेंट कम्युनिकेशन एंड स्टडीज को एस०आई०ए० दल के रूप में नियुक्त किया गया है। इस बाबत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी (जिला भू अर्जम शाखा ने अधिसूचना जारी की है।

==एस आईए टीम पहुंची मोदीडीह: सामाजिक समाघात निर्धारण अध्ययन के लिए नियुक्त एस आईए की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को मोदीडीह कोलियरी कार्यालय पहुंची। टीम ने बीसीसीएल प्रबंधन की मौजूदगी में तेतुलमुड़ी मौजा के रैयतों के साथ बैठक की। टीम ने भूमि अधिग्रहण के पहले भू स्वामियों व उनके परिजनों की सामाजिक अंकेक्षण करने की जानकारी दी। भू स्वामियों ने भूमि अधिग्रहण में आ रही अड़चनों से टीम को अवगत कराते हुए इसके निदान करने का आग्रह किया। भू स्वामियों ने कहा कि मालगुजारी रशीद निर्गत नहीं हो रहा है। वंशावली नहीं बन पा रहा है। झारखंड सरकार के लार एक्ट 2013 के तहत पुनर्वास की व्यवस्था की जाएं ताकि सारी भौतिक सुविधाए उपलब्ध हो सके। रैयतों ने खतियान का मिलान करने की प्रक्रिया पूरी करने का आग्रह करते हुए कहा कि 54.82 एकड़ भूमि के अलावा जो भूमि है उसे भी अधिगृहित किया जाए। टीम ने समस्याओं से वरीय अधिकारियों को अवगत कराने की बात कहीं।

==एस आई ए के कार्य: परियोजना के लिए अर्जित की जाने वाली प्रस्तावित भूमि का क्षेत्र और अवस्थिति,  परियोजना के लिए संभावित वैकल्पिक स्थल और उसकी साध्यता, क्या अर्जित किए जाने के लिए प्रस्तावित भूमि सिंचित बहु-फसली भूमि है, और यदि ऐसी है तो क्या अर्जन प्रदर्शनीय अंतिम अभिगम है, भूमि यदि कोई हो, जो पहले से खरीदी गई, अन्य संक्रांत पट्टाकृत अथवा अर्जित हो और परियोजना के लिए अपेक्षित भूमि के हरेक प्लॉट के लिए उपयोग नियत हो, परियोजना के लिए किसी सार्वजनिक अनुपयोगी भूमि के उपयोग की संभावना है। भूमि की प्रकृति, भूमि का वर्तमान उपयोग और वर्गीकरण और यदि यह कृषि भूमि है, तो उक्त भूमि के लिए सिंचाई का आच्छादन तथा फसलों का पैटर्न, प्रस्तावित भूमि अर्जन में खाद्य सुरक्षा पालन करने की बावत विशेष उपबंध, घृतियों का आकर, स्वामित्व पैटर्न, भूमि-वितरण, आवासीय घरों की संख्या और निजी एवं सार्वजनिक आधारभूत संरचना तथा परिसम्पतियों,

भूमि का मूल्य और स्वामित्व में नया परिर्वतन, अंतरण तथा पिछले तीन वर्षों में भूमि का उपयोग। ==एस०आई०ए० टीम को  परियोजना से प्रभावित एवं विस्थापित होने वाले परिवारो को सूचीबद्ध करना,

सामाजिक प्रभाव का मूल्यांकन (एस०आई०ए०) प्रतिवेदन एवं एस०आई०एम०पी० पर रैयतों की सुनवाई, एस०आई०ए० एवं एस०आई०एम०पी० प्रतिवेदन समर्पित करना, एस०आई०ए० से संबंधित अंतिम प्रतिवेदन, कार्यों का निष्पादन कार्यादेश प्राप्ति से 30 दिनों के अन्दर सुनिश्चित करना है।

==टीम में बसंत कुमार मेहता, सुमित टोप्पो, मिनेश‌ कुमार शामिल थे। बैठक में सर्वेयर संजीव कुमार सिंह तथा रैयतों में सुरेश महतो, मनोज कुमार महतो, विष्णु कुमार महतो, अनिल महतो, सुदामा महतो, जगदेव प्रसाद महतो, सुधीर महतो, शंकर महतो, राजेश कुमार महतो, राजेश प्रसाद महतो, भागीरथ महतो, सुबोध कुमार महतो, सुभाष कुमार महतो, रमेश महतो, दुर्योधन महतो, धरमनाथ महतो, रमेश प्रसाद महतो, मो. मिन्हाज, द्वारिका प्रसाद महतो,  कालीपद महतो, रवि कुमार महतो, कृष्णा महतो, ओमप्रकाश महतो, वशीर मियां आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top