विधानसभा की समिति ने की समीक्षा, तोपचांची में कृषि विभाग की जमीन के सौंदर्यीकरण में गड़बड़ी की जांच का निर्देश

0

डीजे न्यूज, धनबाद :
विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में विधानसभा अनागत समिति की बैठक सर्किट हाउस में हुई। बैठक के दौरान विधायक मथुरा महतो ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की।
बैठक के पश्चात विधायक ने बताया कि तोपचांची थाना के बिलकुल पास कृषि विभाग की जमीन के सौंदर्यीकरण में बरती गई अनियमितता का मामला भी सामने आया। इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।
साथ ही कहा कि वे सरकार के समक्ष उपरोक्त जमीन को पीपीपी मोड पर देने का प्रस्ताव रखेंगे। जिससे वहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, आय होगी और कई लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा।
विधायक ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का प्रश्न भी उठा। जिसमें ऐसी शिकायत मिली थी कि राशि नहीं होने के कारण लोगों को योजना के तहत भुगतान नहीं हो रहा है। जबकि विभाग द्वारा बताया गया कि अब राशि प्राप्त हो गई है और जरूरतमंदों को गंभीर बीमारी के लिए भुगतान भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान कई ऐसे मामले प्रकाश में आए जिसमें काम पूरा हो गया है। उसे ड्रॉप कर दिया गया। वहीं कई मामले राज्यस्तरीय थे। उन मामलों का राज्य स्तर पर निराकरण किया जाएगा।

बैठक में पथ निर्माण, स्वास्थ्य, भवन, परिवहन, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, गृह कारा, कल्याण, ऊर्जा, पुल पुलिया, सड़क, वन सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई।

बैठक में डीएफओ विमल लकड़ा, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, निदेशक एनईपी इंदु रानी, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *